“नाम बदल वाहिद बना रोहित, भारती को प्यार में फंसा लिव इन में रहा; अब कमरे में बंद मिली युवती की लाश, कानपुर में सनसनीखेज मर्डर”, रिपब्लिक भारत, नवंबर 01, 2025
“कानपुर के खलवा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद घर से अचानक तेज बदबू आने लगी। घर के दरवाजे के बाहर से खून बहता देखा तो लोगों के होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा, घर के अंदर तख्त के नीचे 35 साल की महिला की लाश पड़ी है।
लिव-इन पार्टनर पर शक
स्थानीय लोगों के बताया कि, मृतक महिला सीमा (बदला हुआ नाम) पिछले कुछ समय से एक मुस्लिम युवक वाहिद के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पड़ोसियों के मुताबिक वाहिद ने अपना नाम रोहित बताया था, लेकिन जब पुलिस को उसका आधार कार्ड मिला, तो उसमें वाहिद नाम लिखा मिला। यानी मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर इलाके में रह रहा था। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर वाहिद की तलाश शुरू कर दी है।
4 दिन से बंद था घर, फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
वहीं, पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने 4 दिन पहले से घर में ताला बंद होने और बदबू आने की सूचना दी थी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है……”
पूरा लेख रिपब्लिक भारत पर पढ़ें
