“राजस्थान में जिहादी ब्रेनवॉश फैक्ट्री ध्वस्त, ATS ने TTP एजेंट मौलाना ‘ओसामा’ को रंगे हाथ पकड़ा; युवाओं को बना रहा था आतंक का मोहरा”, सुदर्शन न्यूज़, नवंबर 06, 2025
“राजस्थान ATS ने आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे मौलाना को पकड़ा है, जिस पर पाकिस्तान समर्थित और अफगानिस्तान में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़ाव का बड़ा आरोप है। एजेंसी ने इस आरोपी को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम-UAPA के तहत गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार शख्स की पहचान बाड़मेर निवासी मौलाना ओसामा उमर के तौर पर की गई है, जो सांचौर इलाके में सक्रिय था। उसके साथ हिरासत में लिए गए चार अन्य युवकों से पांच दिन की गहन पूछताछ के बाद बुधवार को ओसामा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
TTP से लिंक की जांच तेज, इंटरनेट कॉलिंग से आतंकी संपर्क का शक
ATS का आरोप है कि ओसामा चार अन्य व्यक्तियों पर आतंकी संगठन में शामिल होने का दबाव बना रहा था और उनके दिमाग में कट्टरपंथी विचार भरने का प्रयास कर रहा था। एजेंसी को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ओसामा इंटरनेट कॉलिंग के जरिए सीधे टॉप TTP कमांडरों से बातचीत करने की कोशिश करता था…….”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
