“लव जिहाद के आरोपी अनवर कादरी का पार्षद पद जाएगा:पार्षदी समाप्त करने का प्रस्ताव भाजपा की बैठक में दो-तिहाई बहुमत से पास”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 06, 2025
“इंदौर में सोमवार को भाजपा पार्षद दल की बैठक में लव जिहाद फंडिंग के मामले में उलझे पार्षद अनवर कादरी को हटाने का प्रस्ताव पास हो गया है। पिछली महापौर परिषद की बैठक में यह तय हुआ था कि तमाम पार्षदों की मौजूदगी में प्रस्ताव लाया जाएगा। भाजपा कार्यालय पर बैठक रखी गई जिसमें नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सभी पार्षद उपस्थित थे। बैठक में यह तय हो गया है कि नगर निगम से पार्षद कादरी की रवानगी हो जाएगी।
इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि आगामी नगर निगम सम्मेलन को लेकर निगम पार्षद दल की बैठक बीजेपी कार्यालय में हुई थी। बैठक में हमने सभी पार्षदों को व्हिप जारी किया है कि निगम सम्मेलन के दिन सभी की उपस्थिति अनिवार्य है, क्योंकि सम्मेलन उस दिन एक इतिहास दर्ज करने जा रही है। मुझे लगता है कि इंदौर के इतिहास में पहली बार किसी पार्षद को बर्खास्त करने की कार्रवाई नगर निगम के सम्मेलन में होने जा रही है।
पार्टी कार्यालय से सभी पार्षदों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उस दिन अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है, क्योंकि यह देश की महिलाओं के सम्मान से जुड़ा मामला है। मिश्रा ने आगे कहा कि लव जिहाद के लिए फंडिंग करने वाले और आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधी को निगम परिषद में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें