“ओडिशा में लव जिहाद का बड़ा खुलासा, हिंदू लड़की से निकाह पर 10 लाख का इनाम? मुस्लिम पत्नी ने खोली पति की पोल”, एनडीटीवी, दिसंबर 24, 2025
“ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले में लव जिहाद से जुड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि एक विवाहित मुसलमान युवक खुद को अविवाहित बताकर एक के बाद एक हिंदू युवतियों को प्रेम जाल में फंसाता रहा और उनसे विवाह करता रहा. अभी तक उसने दो हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया है. खुलासे में पता चला कि मुसलमान संगठन बाकायदा एक हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर विवाह करने पर दस लाख रुपये की सहायता भी प्रदान कर रहे हैं. यह आरोप एक मुसलमान महिला ने अपने पति पर लगाया है और केंद्रापड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मुस्लिम महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
महिला ने अपने पति सईजुद्दीन खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि साल 2020 में उनका विवाह हुआ था. दंपती का एक बच्चा भी है. उनके अनुसार, बच्चे के जन्म के लगभग दो वर्ष बाद सईजुद्दीन उन्हें छोड़कर चला गया.
हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर विवाह का आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद उनके पति ने अपने आप को एक हिंदू युवती को पर प्रेम जाल में फंसाकर उससे विवाह कर लिया. करीब एक साल बाद उसने एक मुस्लिम महिला से निकाह किया. इसके बाद, लगभग एक माह पूर्व उसने एक अन्य हिंदू युवती को भी प्रेम जाल में फंसाकर विवाह कर लिया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि सईजुद्दीन हर बार खुद को अविवाहित बताकर युवतियों को धोखे में रखता रहा…..”
पूरा लेख एनडीटीवी पर पढ़ें
