“भीम कथावाचक अर्चना सिंह बौद्ध ने कथा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर कैसी बातें कह दीं! अब इनके साथ हो रहा ये सब”, यूपी तक, दिसंबर 26, 2025
“कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में स्थित मलखानपुर गांव में खुद को भीम कथा वाचक कहने वाली कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध द्वारा कथा आयोजित की जा रही थी. मगर अब भीम कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध विवादों में आ गई हैं. आरोप है कि कथा करने के दौरान उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित और अभद्र टिप्पणियां की और सनातन धर्म को लेकर विवादित बयानबाजी की.
बता दें कि जैसे ही अर्चना सिंह बौद्ध के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, क्षेत्र में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों ने भीम कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाया. वीडियो में दिख रहा है कि अर्चना सिंह बौद्ध कथा में देवी मां, काली मां, भगवान हनुमान, भगवान गणेश, श्रीकृष्ण, भगवान शिव को लेकर विवादित और अभद्र बयानबाजी करती हुई दिख रही हैं.
कौन करवा रहा था कथा का आयोजन?
मिली जानकारी के दौरान अंबेडकर पार्क में बौद्ध कथा का आयोजन करवाया गया था. इसमें कथा वाचक के तौर पर भीम कथा वाचक अर्चना सिंह बौद्ध आई थी और कथा सुना रही थी. इस आयोजन का आयोजन गुलाब राम नाम के शख्स द्वारा करवाया जा रहा था. मगर कथा के दौरान अर्चना सिंह बौद्ध ने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयानबाजी की, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल भी हो गई……”
पूरा लेख तक पर पढ़ें
