“गोरखपुर इलाज के नाम पर कराया जा रहा था धर्म-परिवर्तन:घर में सैकड़ों लोग कर रहे थे प्रार्थना, धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा, FIR”, दैनिक भास्कर, नवंबर 03, 2025
“गोरखपुर में इलाज के नाम पर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। रविवार को एक घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। सूचना पर सनातन उत्थान संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने आपत्ति जताई तो हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू में करने के लिए 6 लोगों को हिरासत में ले लिया।
संगठन के राम सहारे मिश्रा ने सहजनवां थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में भरत नाम के व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
धर्म परिवर्तन का रैकेट चलाने का आरोप सनातन उत्थान संगठन के राम सहारे मिश्रा ने बताया- धुसियापार के रहने वाले श्रीभगवत यादव के मकान को करीब डेढ़ साल पहले हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी भरत ने किराए पर लिया था। वहां पूरे परिवार के साथ रहने लगा……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
