“‘जुल्म होगा तो जिहाद भी होगा…’, मौलाना मदनी का जहर उगलता भाषण, जमीयत प्रमुख ने सुप्रीम कोर्ट की गरिमा पर भी साधा निशाना”, सुदर्शन न्यूज़, नवंबर 29, 2025
“जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नेशनल गवर्निंग बॉडी की बैठक में मौलाना महमूद मदनी ने एक बार फिर जिहाद को लेकर बड़ा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जिहाद शब्द को लेकर फैलाई जा रही नकारात्मक धारणाएं इस्लाम के खिलाफ साजिश हैं। भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मौलाना ने जिहाद से जुड़े विभिन्न शब्दों के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई।
‘जुल्म होगा तो जिहाद भी होगा’- भोपाल में भड़का बयान
मौलाना मदनी ने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, एजुकेशन जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल मुसलमानों को बदनाम करने के लिए किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया और सत्ता के जिम्मेदार लोग भी इन शब्दों का उपयोग कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने विवाद भड़काता हुआ बयान दिया- “जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा।”
मदरसों और मुस्लिमों पर ‘दबाव’ का आरोप
अपने संबोधन में मदनी ने मदरसों के खिलाफ चल रही कथित नकारात्मक मुहिम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक समुदाय को सामाजिक, कानूनी और आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं। मॉब लिंचिंग, वक्फ संपत्ति विवाद और बुलडोजर कार्रवाई का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान देश में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं…….”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
