“ बरेली के बाद मऊ में भी ‘I Love Muhammad’ पर इस्लामी कट्टरपंथियों का बवाल, पुलिस पर किया पथराव: CCTV में दिखी लाठीचार्ज के बाद तितर-बितर होती भीड़”, ऑपइंडिया, सितम्बर 27, 2025
“उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ से जुड़ा विवाद और हिंसा बरेली के बाद अब मऊ तक फैल गया है। मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में शुक्रवार (26 सितंबर 2025) को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम लड़कों की सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई। मुस्लिम कट्टरपंथी माहौल बिगाड़ने के लिए नारे लगाने लगे और भारी संख्या में जुलूस निकालने लगे।
पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। युवाओं ने बात नहीं मानी और नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। इसके बाद युवाओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक इलमारेन ने बताया कि हालात अब काबू में हैं। एहतियातन बाजार बंद करा दिए गए थे। CCTV फुटेज में पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों को भागते देखा गया है।
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए एक अलग सेल बनाया गया है, जो स्थिति पर नजर रख रही है…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें