“चंदेरी नगर पालिका से 153 कर्मचारी हटाए गए:बोले- सामूहिक धर्म परिवर्तन करेंगे; त्योहार से पहले नौकरी से निकाला गया”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 14, 2025
“अशोकनगर जिले की चंदेरी नगर पालिका के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सामूहिक धर्म परिवर्तन की अनुमति के लिए आवेदन दिया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अधिकांश पार्षदों की मिलीभगत से 153 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है, जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।
एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी को सौंपे गए आवेदन में बताया गया है कि यह निर्णय 23 सितंबर को नगरपालिका के विशेष सम्मेलन में लिया गया था। इस सम्मेलन में विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और अध्यक्षता दशरथ कोली ने की थी। बैठक में कुल 16 पार्षदों में से केवल 4 ने कर्मचारियों के पक्ष में मतदान किया, जबकि 12 पार्षदों ने उन्हें हटाने के पक्ष में सहमति दी।
कर्मचारियों ने आवेदन में कहा है कि यह निर्णय दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार से ठीक पहले लिया गया, जिससे उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। उनका कहना है कि हटाए गए अधिकांश कर्मचारी वर्षों से सेवा दे रहे थे। इनमें से 95 प्रतिशत से अधिक सनातन धर्म के अनुयायी हैं, जिन्होंने हमेशा भाजपा और हिंदुत्व के समर्थन में कार्य किया है…….”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें