“उत्तराखंड के होटल्स में इंटरफेथ कपल्स को कमरे से इनकार — वजह, ‘लव जिहाद’ के नाम पर छापेमारी का डर”, द प्रिंट हिंदी, अक्टूबर 20, 2025
“मसूरी और लैंडौर की एक छोटी-सी जर्नी के लिए 28 साल के एक मुस्लिम युवक ने अपनी हिंदू महिला दोस्त के साथ देहरादून में होटल रूम बुक किया था. शाम की ठंडी हवा और पहाड़ों की सुकूनभरी सड़कों पर कुछ वक्त बिताने का उनका इरादा था, लेकिन होटल के रिसेप्शन पर पहुंचते ही उनकी यात्रा की शुरुआत एक अप्रत्याशित टकराव में बदल गई.
युवक ने दिप्रिंट को बताया, “मैनेजर ने हमारी आईडी देखी, नाम पढ़े और कहा—‘हम आपको कमरा नहीं दे सकते, हमें ऊपर से ऑर्डर हैं’.”
जब युवक ने ऑर्डर को दिखाने की मांग की, तो स्टाफ कोई कागज़ नहीं दिखा पाया और तुरंत पैसे लौटा दिए……..”
पूरा लेख द प्रिंट हिंदी पर पढ़ें