“मुस्लिम देश में सबसे अमीर है ये हिंदू, 50 रुपये से खड़ा किया अरबों का साम्राज्य”, जागरण, दिसंबर 18, 2025
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ओमान दौरे पर हैं। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत होनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे के दौरान वहां के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी पीएनसी मेनन एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी कहानी संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास की ऐसी मिसाल है, जिसने उन्हें 50 रुपये से 23 हजार करोड़ रुपये के कारोबारी साम्राज्य तक पहुंचा दिया।
कौन हैं पीएनसी मेनन?
पीएनसी मेनन ओमान के सबसे अमीर शख्स माने जाते हैं। वह शोभा लिमिटेड के संस्थापक और प्रमुख हैं। उनका जन्म केरल के पालघाट जिले में हुआ था। उनका पूरा नाम पुथन नादुवक्कट चेंथमरक्ष मेनन है……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
