“बांग्लादेश में कट्टरपंथियों को ‘प्रोटेक्शन मनी’ देने को मजबूर हिंदू, फिर भी पत्रकार की कर दी हत्या”, मनी कंट्रोल, जनवरी 07, 2026
“एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में अपनी आइस फैक्ट्री के पास गोली मारकर हत्या किए गए पत्रकार राणा प्रताप बैरागी ‘प्रोटेक्शन मनी’ के नाम पर कट्टरपंथी इस्लामी लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए पैसे दे रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक, रिश्तेदारों ने बताया कि 37 वर्षीय बैरागी ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग तीन लाख टका दिए थे। इसके बावजूद उनकी हत्या कर दी गई।
बर्फ बनाने की फैक्टरी के मालिक और नरैल से प्रकाशित होने वाले ‘दैनिक बीडी खबर’ नामक समाचार पत्र के कार्यवाहक संपादक 38 वर्षीय राणा प्रताप बैरागी की पांच जनवरी को दक्षिणी बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बैरागी को प्रतिबंधित ‘पूर्वी बांग्ला कम्युनिस्ट पार्टी’ का सक्रिय सदस्य बताते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह पार्टी के आंतरिक कलह का शिकार हुए। पुलिस ने बताया कि बैरागी के खिलाफ दो थानों में चार मामले दर्ज हैं। हालांकि, इन मामलों का विस्तृत डिटेल्स उपलब्ध नहीं है……”
पूरा लेख मनी कंट्रोल पर पढ़ें
