“हिंदू युवा संगठन ने राजनेताओं पर दर्ज मुकदमे का विरोध:राठ में संदिग्ध कार्यशैली के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा”, दैनिक भास्कर, नवंबर 03, 2025
“हमीरपुर जनपद की राठ तहसील में सोमवार को हिंदू युवा संगठन ने राजनेताओं और एक मीडियाकर्मी के खिलाफ दर्ज मुकदमों तथा पुलिस की संदिग्ध कार्यशैली के विरोध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित था, जिसमें मामले की जांच की मांग की गई है।
हिंदू युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश खरे ने दर्जनों समर्थकों के साथ राठ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार को यह ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि राठ पुलिस प्रशासन द्वारा राजनेताओं और पत्रकार पर की गई कार्रवाई संदेह के घेरे में है।
खरे ने बताया कि भाजपा नेता प्रीतम सिंह किसान, कृष्ण कुमार गुप्ता उर्फ बंटी और नगर के मीडियाकर्मी जगदीश श्रीवास्तव के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की कार्रवाई निंदनीय और गलत है। उन्होंने कहा कि पुलिस इन लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रही है…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
