“बांग्लादेश में हिंदू विधवा का गैंगरेप:रिश्तेदारों को कमरे में बंद किया, रेप के बाद पेड़ से बांधकर पीटा; बाल काटे, वीडियो बनाया”, दैनिक भास्कर, जनवरी 07, 2026
“बांग्लादेश में 44 साल की एक हिंदू विधवा महिला से गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने रेप के बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा। यह घटना बांग्लादेश के झेनाइदह जिले के कालीगंज इलाके में हुई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़ित महिला ने सोमवार दोपहर कालीगंज पुलिस थाने में 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जिस एक आरोपी हसन (45 साल) को हिरासत में लिया है, वह उसी इलाके के एक गांव का रहने वाला है।
आरोप है कि इस दौरान महिला के बाल काट दिए गए, उसके साथ मारपीट की गई और पूरी घटना का मोबाइल फोन से वीडियो बनाया गया……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
