“नारायणपुर में भव्य हिंदू संगम, हजारों की उपस्थिति, धर्मांतरण का विरोध, सनातन संस्कृति के संरक्षण का संदेश”, ईटीवीभारत, दिसंबर 03, 2025
“छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भव्य हिंदू संगम हुआ. इस संगम में बड़ी संख्या में आमजन, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, RSS कार्यकर्ता और भाजपा पदाधिकारी जुटे. इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य हिंदू धर्म के महत्व, उसकी मूल विचारधारा और सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना और आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ते धर्मांतरण को रोकने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना है.
भव्य हिंदू संगम
नारायणपुर में आयोजित हिंदू संगम कार्यक्रम में जिले के विभिन्न समाजों, संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे. मंच पर आमंत्रित मुख्य प्रवक्ताओं ने अपने उद्बोधन में हिंदू धर्म की प्राचीनता, सांस्कृतिक महत्ता और विश्वकल्याण की भावना पर प्रकाश डाला.
वक्ताओं ने कहा कि हिंदू सभ्यता सनातन संस्कृति से निकली हुई दुनिया की सबसे प्राचीन और मानवीय सभ्यताओं में से एक है, जिसका मूल भाव ‘सर्वधर्म समभाव’ और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू समाज किसी पर आक्रमणकारी नहीं रहा बल्कि सदैव शांति, सद्भाव और सहअस्तित्व की राह पर चलता आया है……”
पूरा लेख ईटीवीभारत पर पढ़ें
