“गाजियाबाद में छठ पूजा पर हिंदू रक्षा दल की चेतावनी:घाटों पर न लगने दी जाए मुस्लिम धर्म के लोगों की दुकानें”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 26, 2025
“गाजियाबाद में छठ पूजा से पहले हिंदू रक्षा दल ने एक बड़ा बयान जारी किया है। संगठन ने छठ घाटों के किनारे खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं से केवल हिंदू दुकानदारों से ही सामान खरीदने की अपील की है।
हिंदू रक्षा दल ने यह भी कहा है कि छठ घाटों के आसपास मुस्लिम धर्म के लोगों की दुकान नहीं लगने दी जाएगी। संगठन ने प्रशासन से भी मुस्लिम दुकानदारों को घाटों के पास दुकानें न लगाने देने की मांग की है।
संगठन का तर्क है कि यह कदम “थूक जिहाद” या “मूत्र जिहाद” जैसी घटनाओं की आशंका को खत्म करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने दावा किया कि पहले भी ऐसे मामलों में कुछ तत्वों द्वारा धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है, और छठ पर्व के दौरान ऐसे तत्व सक्रिय हो सकते हैं……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
