“हिन्दू संगठन 24 नवंबर को करेंगे पीएम आवास का घेराव:इस्लामिक जिहाद पर श्वेत पत्र और शस्त्र अधिकार की मांग”, दैनिक भास्कर, नवंबर 11, 2025
“मेरठ के शास्त्री नगर में हिंदू महासभा के नेता नवीन त्यागी के आवास पर हिंदूवादी संगठनों की एक आपात बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 24 नवंबर को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में देश भर के हिंदू संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास का घेराव करेंगे। उनका उद्देश्य सरकार को इस्लामिक जिहाद पर श्वेत पत्र जारी करने के लिए विवश करना है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि मुस्लिम जनसंख्या में वृद्धि के कारण स्थिति अब किसी भी सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। इसलिए, सरकार को हिंदुओं को अमेरिका की तर्ज पर शस्त्र रखने का अधिकार देने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने आरोप लगाया कि गांधी से लेकर अब तक के सत्ताधीशों ने विभिन्न सुविधाएं देकर इस्लाम के जिहादियों को इतना मजबूत कर दिया है कि वे अब हिंदुओं के जनसंहार की योजना बनाने में सक्षम हो गए हैं…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
