“हमारी यह यात्रा किसी को डराने के लिए नहीं: हिंदू एकता पदयात्रा पर बोले धीरेंद्र शास्त्री”, एनडीटीवी, नवंबर 08, 2025
“एकता पदयात्रा को लेकर NDTV ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हम हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं और यह मेरी दूसरी यात्रा है. इस यात्रा का एक ही संकल्प है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हमें कोई सरकार की तरफ से हिंदू राष्ट्र की घोषणा नहीं चाहिए. हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हम हिंदुओं को जागृत करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि वह अपने संस्कृति को अपनी परंपरा को सनातन धर्म को समझें ज्यादा से ज्यादा उसमें सम्मिलित हो, अपने परिवार की संख्या बढ़ाए. एक बच्चे पर ना रुके ताकि हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ती रहे. हिंदू राष्ट्र की तरफ भारत अग्रसर हो जाए.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा, गौ हत्या रुकनी चाहिए… गाय हमारी माता है वह सनातन धर्म की पहचान है. हिंदुओं का गौरव है ऐसे में अगर गौ हत्या होती रहेगी तो यह हमारे लिए शर्म की बात है. यह यात्रा गोकशी रोकने के लिए भी है. यमुना और गंगा के साफ-सफाई के लिए हैं. यमुना और गंगा हमारे सनातन धर्म की पहचान है.
-
- एकता यात्रा शुक्रवार को दिल्ली के छतरपुर से शुरू हुई थी.
- मथुरा क्षेत्र होते हुए ये यात्रा 16 नंवबर को वृंदावन पहुंचेगी.
- जहां पर बांके बिहारी का दर्शन कर यात्रा का समापन होगा.
- इस पूरे यात्रा के पीछे हिंदू को जगाने का संकल्प है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पूरे विश्व में कई घोषित मुस्लिम देश हैं. जहां पर मुसलमान की संख्या बहुत आयत है. आप देख लीजिए वहां पर हिंदुओं की क्या स्थिति है. हमारी लड़ाई किसी मुसलमान भाई से नहीं है. ना हमें उनसे कोई डर है, ना उन्हें हमसे कोई डर होना चाहिए. लेकिन वह कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. यह हिंदू राष्ट्र है और यहां हिंदुओं के हिसाब से ही रहना पड़ेगा……”
पूरा लेख एनडीटीवी पर पढ़ें
