“धरौली में हिंदू सम्मेलन संपन्न:युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण की अपील”, दैनिक भास्कर, दिसंबर 21, 2025
“धरौली गांव में रविवार दोपहर मंडल लोहरामऊ के तत्वावधान में एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारियों को समझने और राष्ट्र निर्माण में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला पर्यावरण प्रमुख केशव जी ने समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक संगठित समाज ही आत्मसम्मान और सम्मान के साथ प्रगति कर सकता है।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डॉ. दीपचंद्र बरनवाल ने सामाजिक समर्थन, नैतिक मूल्यों और आपसी सहयोग को वर्तमान समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एडवोकेट आशुतोष कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में धर्म, सेवा और संस्कारों को जीवन में अपनाने का आग्रह किया…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
