“हिंदू लड़की के धर्म परिवर्तन केस में मंत्री की एंट्री:पलवल में भीड़ बोली मस्जिद तुड़वा दो, गौतम बोले– तबीयत से इलाज होगा, चिंता न करो”, दैनिक भास्कर, सितम्बर 29, 2025
“हरियाणा के पलवल में नाबालिग हिंदू लड़की को मस्जिद में ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम की एंट्री हो गई है। रविवार को मंत्री गौतम पलवल के लघु सचिवालय में पहुंचे, जहां लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
मंत्री को देखकर लोगों ने कहा कि मस्जिद को तुड़वा दो। इस पर मंत्री ने कहा कि समय रहते सभी चीजें ठीक होंगी, आप तसल्ली रखिए। भरोसा रखो पुलिस भी आपकी है और जनप्रतिनिधि भी आपका है। अच्छा एक्शन होगा और तबीयत से इलाज होगा, चिंता ना करो।
मंत्री गौरव गौतम की 4 अहम बातें…
-
- कुछ लोग वेष बदलकर धर्म पर चोट करना चाहते हैं: कुछ लोग अपना वेष बदलकर हमारे धर्म पर चोट करना चाहते है। मेरे छोटे भाई -बहनों से ये आग्रह है कि ऐसे किसी भी चक्कर में ना फंसे, क्योंकि सनातन एक ऐसी संस्कृति है जो आपको अच्छे रास्ते पर लेकर जा सकती है। ये वक्त सनातन के साथ मजबूत बने रहने का है।
- बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे: मंत्री ने आगे कहा- राष्ट्रविरोधी ताकतें हिन्दुस्तान के अंदर एक्टिव है, जो भारत को तोड़ना चाहती है। एक बात कहते हैं कि बंटोगे तो कटोगे और एक रहोगे तो सेफ रहोगे, नेक रहोगे। मंत्री ने कहा कि ये मंत्र लेकर यहां से जाइएगा।
- मुझे पता आरोपी कौन, सबको पकड़ेंगे: मंत्री ने पलवल के मामले को लेकर कहा- तुमको अभी कम पता है, इसमें अभी और लोग शामिल है। नाम मैं बताना नहीं चाहता, क्योंकि वो सचेत हो जाएंगे। ये तार यहीं नहीं जुड़े है, इसकी जानकारी मेरे पास भी है। इस भीड़ में वो जानकारी नहीं देना चाहता। एक दो लोग लड़की के गांव के नहीं है, वो दूसरे गांव से है। वो कहां पर फरारी काट रहे है, सब जानता हूं……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें