“हरदोई: ‘ये कॉलेज है, गुरुकुल नहीं…’, तिलक लगाकर गया LLB का छात्र, प्रिसिंपल पर दुर्व्यवहार का लगा आरोप”, टीवी 9, दिसंबर 21, 2025
“उत्तर प्रदेश के हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र स्थित एक डिग्री कॉलेज के छात्र ने संस्थान के प्रिंसिपल पर तिलक लगाकर कॉलेज आने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शाहाबाद स्थित बी.एन. डिग्री कॉलेज में एलएलबी के फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र अमित यादव ने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर उमर पर तिलक लगाने को लेकर खराब व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया.
तहसील समाधान दिवस में अमित यादव ने उच्च अधिकारियों को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. अमित यादव का आरोप है कि वह तिलक लगाकर कॉलेज गया था. इस पर प्रिंसिपल डॉक्टर उमर ने उसे यह कहकर तिलक हटाकर आने की बात कही कि यह डिग्री कॉलेज है, कोई गुरुकुल नहीं. इससे वह मानसिक रूप से आहत हुआ. इस वजह से एलएलबी फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भी नहीं भर पाया. उसका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार का व्यवहार उसकी धार्मिक आस्था और अधिकारों का हनन है.
तिलक लगाने पर दुर्व्यवहार का आरोप
मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद की नगर इकाई के अध्यक्ष शुभम वाजपेयी, मंत्री अरुण गुप्ता और कई अन्य कार्यकर्ता बी.एन.डिग्री कॉलेज पहुंचे और उन्होंने छात्र के तिलक लगाने पर दुर्व्यवहार का विरोध जताते हुए प्रिंसिपल से आपत्ति दर्ज कराई. इसके साथ ही आगाह किया कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है और किसी भी छात्र के साथ उसकी धार्मिक पहचान या आस्था के आधार पर दुर्व्यवहार नहीं किया जा सकता. अगर भविष्य में किसी भी छात्र के साथ इस तरह की घटना दोहराई गई तो संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा…..”
पूरा लेख टीवी 9 पर पढ़ें
