“बच्चों को धर्मगुरु बनाने की पढ़ाई, MP में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल! 5 राज्यों के बच्चों को ‘फादर’ बनाने की ट्रेनिंग”, पत्रिका, नवंबर 02, 2025
“ग्वालियर जिले के एक बड़ागांव की खबर चौंकाने वाली है। यहां एक ऐसा सेंटर चलाया जा रहा है, जहां बच्चों को शिक्षा के साथ ही धर्मगुरु (Father) बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां पढ़ने वाले बच्चे सिर्फ एमपी के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के अलावा ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और केरल से लाए गए 26 बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ये सेंटर ईसाई मिशनरी संगठन की ओर से संचालित किया जा रहा था। बच्चों को अंग्रेजी भाषा के साथ ही धार्मिक, आध्यात्मिक शिक्षा दी जा रही है। यह भी सामने आया कि ये बच्चे यहां पढ़कर भविष्य में धर्मगुरु (Father) बनेंगे। धर्मोपदेश देने के लिए तैयार हो रहे हैं। दरअसल सेंटर को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। लेकिन फिलहाल वहां के बिशप ने इन आरोपों को गलत और अफवाह बताया है।
इस मामले पर एसडीएम सीबी प्रसाद का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा है कि बिना पूर्व सूचना के धर्म परिवर्तन कराना जबरन धर्म परिवर्तन की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में राज्य धर्मांतरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है। 10 साल की सजा का प्रावधान है। वहीं सीएम भी एलान कर चुके हैं कि एमपी में धर्मांतरण कानून में संशोधन प्रस्तावित है। सीएम मोहन यादव ने 8 मार्च को एलान भी किया था कि जबरन धर्मांतरण पर फांसी की सजा तक दी जा सकती है……”
पूरा लेख पत्रिका पर पढ़ें
