“असम में फंसी थी गुजरात की बेटी, मंत्री बोले- लव जिहाद… गुजरात पुलिस ने पूरा खेल पलट दिया”, न्यूज़ 18, सितंबर 19, 2025
“गुजरात के गांधीनगर की 20 साल की एक लड़की अचानक घर से गायब हो गई. घरवालों ने जब उसे हर जगह ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं चला, तो पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. साथ ही ये भी कहा कि उन्हें शक है मामला “लव जिहाद” से जुड़ा हो सकता है.
आरोपी की पहचान ऐसे हुई
जांच में पुलिस को एक युवक पर शक हुआ. नाम था सोइफ अब्दुल मनाफुद्दीन. वह असम का रहने वाला है और गांधीनगर में किराए पर रहता था. पास ही एक होटल में हाउसकीपिंग सुपरवाइजर की नौकरी करता था. लड़की के परिवार ने बताया कि दोनों की जान-पहचान हुई और धीरे-धीरे उसने लड़की को अपने जाल में फंसा लिया.
फ्लाइट से असम ले गया युवक
आरोपी ने लड़की को घरवालों से छुपाकर अपने साथ फ्लाइट से असम ले गया. यहां से मुश्किलें और बढ़ गईं. युवक ने असम पहुंचते ही अपना फोन फ्लाइट मोड पर डाल दिया और केवल वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल करने लगा. ऐसे में पुलिस के लिए उसकी सही लोकेशन पकड़ना आसान नहीं रहा…….”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें