“ ‘GST रिफॉर्म से युवाओं को मिलेगी उड़ान, नशे पर लगेगा लगाम’; नमो मैराथन शुभारंभ कर बोले CM योगी”, सुदर्शन न्यूज़, सितम्बर 21, 2025
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में घोषित जीएसटी रिफॉर्म को दीपावली के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा उपहार बताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय हर वर्ग खासकर युवाओं, छात्रों और सामान्य उपभोक्ताओं को राहत देने वाला है।
सीएम योगी ने बताया कि इस रिफॉर्म के तहत छात्रों के लिए आवश्यक शिक्षण सामग्री, दूध, दही, घी, पनीर और अन्य खाद्य वस्तुओं पर भारी छूट दी गई है। दूसरी ओर नशा और फिजूलखर्ची को हतोत्साहित करने के लिए इन पर भारी टैक्स लगाया गया है। उन्होंने इसे एक सकारात्मक और संतुलित निर्णय बताते हुए युवाओं से आह्वान किया कि वे इसका लाभ उठाकर अपने भविष्य को नई दिशा दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए बाइक, कार, घर निर्माण सामग्री जैसे स्टील और सीमेंट पर भी टैक्स में राहत दी गई है। यह निर्णय 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल द्वारा लिया गया था, जिसे 22 सितंबर से देशभर में लागू किया गया है……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें