“GST दरों में कटौती का दिखा बड़ा असर, दीपावली पर टूटी खरीदारी के सारे रिकॉर्ड… बाजारों में लौटी रौनक, गहनों से लेकर गैजेट तक बिकी हर चीज़”, सुदर्शन न्यूज़, अक्टूबर 21, 2025
“दीपावली 2025 का त्योहार इस बार देश के व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती के बाद यह पहला त्योहारी सीजन रहा जब बाजारों में अभूतपूर्व रौनक देखने को मिली। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े ब्रांड स्टोर तक, हर जगह खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। गहनों, कपड़ों, मोबाइल फोन, सजावट के सामान और वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई।
GST राहत का दिखा असर, बढ़ी लोगों की क्रय शक्ति
विशेषज्ञों के अनुसार, जीएसटी में हालिया कटौती ने उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ घटाया है। इसके चलते देश के मध्यम वर्गीय परिवारों ने इस बार खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी। लैब-ग्रोन डायमंड से लेकर ब्रांडेड कपड़ों और होम डेकोर आइटम तक की बिक्री में तेजी आई है। रिटेल मार्केट में छोटे और प्रीमियम दोनों सेगमेंट्स ने इस त्योहारी सीजन में जोरदार कारोबार किया।
कपड़ों, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटो सेक्टर में बंपर बिक्री
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, कपड़ों के बाजार में जबरदस्त मांग देखी गई है। रेमंड्स जैसे ब्रांड्स ने ₹1000 से ₹2500 की रेंज में कपड़ों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की। वहीं स्वीडिश ब्रांड ‘आईकिया’ ने भी बताया कि उनके प्रीमियम प्रोडक्ट्स की डिमांड कई गुना बढ़ गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी ग्राहकों का उत्साह देखने लायक रहा- टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और छोटी कारों की बिक्री ने पिछले सालों के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ दिए……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें