“दीपावली बाद मूर्तियों का अपमानजनक विसर्जन:हिंदू जागरण मंच ने चलाया जागरूकता अभियान”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 26, 2025
“दीपावली के बाद देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपमानजनक स्थिति में छोड़े जाने का चलन हर वर्ष देखा जाता है। श्रद्धापूर्वक पूजी गई ये मूर्तियां कुछ ही दिनों बाद कूड़े, नालियों या सड़क किनारे पाई जाती हैं।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग नई मूर्तियां आने पर पुरानी मूर्तियों को सम्मानपूर्वक विसर्जित करने के बजाय उन्हें मंदिरों के पास, पेड़ों के नीचे या सड़क किनारे रख देते हैं। समय के साथ ये मूर्तियां बिखर जाती हैं, जिससे एक असंवेदनशील दृश्य उत्पन्न होता है।
इसी समस्या के समाधान के लिए हिंदू जागरण मंच द्वारा एक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संगठन ने नागरिकों से अपील की है कि वे पुरानी मूर्तियों को असंवेदनशील तरीके से न फेंकें……”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
