“हिंदुओं की घटती जनसंख्या चिंता का विषय : प्रवीण तोगड़िया”, दैनिक ट्रिब्यून, दिसंबर 18, 2025
“सनातन जागृति महासम्मेलन व तलवार दीक्षा कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा हांसी के गीता भवन में सनातन जागृति महासम्मेलन व तलवार दीक्षा का कार्यक्रम किया गया। इसमें मुख्य वक्ता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गुर्जर ने की व कार्यक्रम संयोजक राजकुमार वर्मा व प्रमोद मोदी रहे। मुख्य अतिथि नरेश यादव व अजीत यादव और विशिष्ट अतिथि जुगल किशोर जिंदल व भगत आत्म प्रकाश रहे।
डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा हिन्दुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है ही साथ में हिन्दुओं को अपनी घटती जनसंख्या पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जब-जब हिन्दू घटा तब-तब देश बटा इसलिए हिन्दुओं की घटती जनसंख्या चिंता का विषय है। तीन बच्चे हिन्दू सच्चे का नारा देते हुए डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने हिन्दुओं को तीन बच्चे पैदा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद प्रत्येक हिन्दू की चिंता करता है इसलिए संगठन के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य चलाए जाते हैं। पूरे भारत में एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र चलाए जाने का संकल्प संगठन द्वारा लिया गया है ताकि हिन्दू एकजुट हो।
राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गुर्जर ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल को एशियन ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने पर सम्मानित किया…..”
पूरा लेख दैनिक ट्रिब्यून पर पढ़ें
