“ओडिशा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर इस्लामी कट्टरपंथियों का हमला, फेंके पत्थर और काँच की बोतलें: DCP समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल”, ऑपइंडिया, अक्टूबर 04, 2025
“हिंदू त्योहारों पर कट्टरपंथियों की हिंसा आम हो गई है और अब एक बार फिर दुर्गा पूजा पर हमले की घटना सामने आई है। ओडिशा के कटक में शनिवार (4 अक्टूबर 2025) तड़के इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने दो दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूसों पर पत्थरबाजी कर दी। ये घटनाएँ हाटीपोखरी और दरगाहबाजार इलाकों में हुईं हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्गा पूजा का यह जुलूस देवीगड़ा जा रहा था, जहाँ काठजोरी नदी के किनारे प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना था। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें DCP ऋषिकेश खिलारी भी शामिल हैं।
पत्थरबाजी की घटना रात करीब 1:30 बजे हुई, जब झांझिरीमंगला पूजा कमेटी का जुलूस हाटीपोखरी इलाके से गुजर रहा था। जुलूस में डीजे और संगीत बज रहा था। तभी इलाके के कुछ मुस्लिम लोगों ने संगीत बजाने पर आपत्ति जताई और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी। उन्होंने काँच की बोतलें भी फेंकीं। इस दौरान DCP की आँख में चोट लगी। आसपास की कई दुकानों और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुँचा। हालात बेकाबू होने पर जुलूस को बीच रास्ते में ही रोकने को मजबूर होना पड़ा…….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
