“प्रयागराज में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- बांग्लादेश की घटना पर इनका मुंह बंद है, लगता है किसी ने फेविकोल चिपका दिया है…”, लाइव स्टोरी टाइम्स, जनवरी 10, 2026
“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित जगद्गुरु रामानंदाचार्य जयंती समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर विभाजित करने के प्रयास हो रहे हैं, जो अंततः समाज के लिए विनाशकारी सिद्ध हो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने चेताया कि इस प्रकार का विभाजन वही स्थिति पैदा कर सकता है, जैसी वर्तमान में बांग्लादेश में देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर तथाकथित सेक्युलरिज्म का दावा करने वाले लोग चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग हिंदू समाज और सनातन धर्म को कमजोर करने में पूरी ताकत लगाते हैं, लेकिन जब पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं, तब उनकी आवाज़ बंद हो जाती है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो तत्व समाज को बांटने का काम कर रहे हैं, उन्हें अवसर मिलने पर पहचान का संकट खड़ा करने, अराजकता फैलाने और सनातन धर्म पर प्रहार करने से रोका जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ऐसे प्रयासों की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जानी चाहिए……”
Read full article at livestorytime.com
