“’काशी के खिलाफ रची जा रही साजिश, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के विकास में धार्मिक गरिमा सुनिश्चित…’; वाराणसी में बोले CM योगी”, सुदर्शन न्यूज़, जनवरी 18, 2026
“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी में कहा कि काशी के खिलाफ लगातार साजिशें रची जा रही हैं, लेकिन इसके भौतिक और सांस्कृतिक विकास को सुरक्षित रखा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस की आलोचनाओं पर भी जवाब दिया और कहा कि कुछ लोग विकास कार्यों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा, “कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार में AI वीडियो का उपयोग करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। मणिकर्णिका घाट के मंदिर इस प्रोजेक्ट के संरक्षण में शामिल हैं और उनका संरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। घाट के विकास के बावजूद मंदिरों की सुरक्षा बनी रहेगी।” उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्य का उद्देश्य धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना है, न कि किसी को असुविधा पहुँचाना।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मणिकर्णिका और हरिशचंद्र घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को पूरी सुविधा और सुरक्षा मिले, और उनके परिजन को गरिमामयी विदाई मिल सके। उन्होंने कहा कि शवदाह के दौरान राख गंगा में न जाए, ताकि नदी का BOD और COD स्तर नियंत्रित रहे। डोम समाज द्वारा अंतिम संस्कार का संचालन हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
