“धर्मांतरण को लेकर कांकेर में बवाल, ग्रामीणों का आरोप- ईसाई मिशनरी प्रलोभन देकर करा रही धर्म परिवर्तन”, नवभारत टाइम्स, जनवरी 04, 2026
“ग्रामीणों ने प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, देवडोंगर गांव में एक ग्रामीण के घर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उन्होंने सभा को बंद करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
धर्मांतरण में रोक की मांग
ग्रामीणों का कहना था कि वे अपनी पारंपरिक मान्यताओं और मूल संस्कृति को बचाना चाहते हैं। ग्रामीणों का कहना है किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में धर्म का प्रचार करने या लोगों को भ्रमित करने की अनुमति नहीं देंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीणों ने मिशनरियों की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे भविष्य में और उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी की जा रही है…..”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
