“ ‘धर्मांतरण रोकने बनेगा सख्त कानून’, BJP प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल बोले- विधानसभा में लाएंगे बिल, नक्सलवाद जल्द होगा समाप्त”, एनडीटीवी, अक्टूबर 24, 2025
“जशपुर जिले के पत्थलगांव में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद किया और भाजपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने धर्मांतरण और नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लाया जाएगा. इस कानून के तहत हिंदुओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह गंभीर है और ऐसे लोगों को अब सीधे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
बस्तर में दिखाई दे रही विकास की नई दिशा
जूदेव ने आगे कहा कि केंद्र में गृह मंत्री अमित शाह के विजन के तहत छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अब नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और बहुत जल्द बस्तर से नक्सलवाद का पूर्ण अंत होगा. उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में अब विकास की नई दिशा दिखाई दे रही है……..”
पूरा लेख एनडीटीवी पर पढ़ें
