“गांव में पादरियों के प्रवेश पर प्रतिबंध: बढ़ते धर्मांतरण को देखते हुए ग्रामसभा का फैसला, 275 परिवार हुए एकजुट”, अमर उजाला, अक्टूबर 24, 2025
“छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से सटे सिड़मुर गांव में धर्मांतरण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामसभा ने एक बड़ा निर्णय लिया है। गांव के लोगों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बाहरी पादरियों और ईसाई धर्म प्रचारकों के गांव में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में गाँव में बाहरी लोगों की आमद बढ़ी है, जो लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। इससे गाँव के सामाजिक ताने-बाने पर खतरा मंडराने लगा था। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 10–12 वर्षों में गाँव में ईसाई धर्मावलंबियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है, जिससे पारंपरिक सौहार्द्र प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई थी।
सिड़मुर पंचायत के लगभग 275 परिवार इस निर्णय के समर्थन में खड़े हैं। ग्राम प्रतिनिधियों का कहना है कि यह फैसला गाँव की एकता और सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए जरूरी था। हालांकि, ग्रामसभा के इस निर्णय से गाँव में रह रहे ईसाई परिवारों के बीच भय और असमंजस का माहौल है। वे इस प्रस्ताव को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं…..”
पूरा लेख अमर उजाला पर पढ़ें


