“Love Jehad Cases: उत्तराखंड के रामपुर में बढ़ रहे लव जिहाद के मामले, बीजेपी ने पुलिस से की शिकायत”, मिंट, सितम्बर 25, 2025
“उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रामनगर में हाल ही में सामने आए कथित लव जिहाद प्रकरण के बाद माहौल गरमाया हुआ है। पिछले सप्ताह घटी इस घटना के विरोध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने इस दौरान आरोप लगाया कि ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं जो रामनगर की शांतिपूर्ण छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
रामनगर में लव जिहाद लगातार आ रहे मामले
ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उधम सिंह नगर के भाजपा जिला प्रभारी राकेश नैनवाल ने कहा कि रामनगर के अंदर ऐसे प्रकरण बार-बार देखने को मिल रहे हैं। पिछले हफ्ते जो घटना हुई, उसमें एक हिंदू बेटी को बुरका पहनाकर गुमराह करने का प्रयास किया गया और फिर उसके साथ गलत कृत्य हुआ। इस प्रकरण से स्थानीय लोगों से लेकर प्रदेश और देशभर में आक्रोश है। इसी कारण विभिन्न संगठन लगातार जागरूकता अभियान और प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
हिंदू लड़कियों को फांसने के पीछे धर्मांतरण की साजिश?
उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के पीछे धर्मांतरण की साजिश भी हो सकती है, इसलिए इस दृष्टिकोण से भी गहन जांच जरूरी है। नैनवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने धर्मांतरण पर कड़ा कानून बनाया है, इसलिए पुलिस को चाहिए कि इस प्रकरण की जांच धर्मांतरण के एंगल से भी की जाए। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज के मौलवियों और धर्मगुरुओं से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों को रोकने में सहयोग करें और समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में कदम उठाएं…….”
पूरा लेख मिंट पर पढ़ें