“नयानगर में अवैध बस्तियों पर चला बुलडोज़र, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे बांग्लादेशी और रोहिंग्या”, सुदर्शन न्यूज़, नवंबर 07, 2025
“मुंबई से सटे मीरा-भाईंदर के नयानगर इलाके में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब महानगरपालिका की टीम ने मेडिकल ग्राउंड के पीछे बनी सैकड़ों झोपड़पट्टियों पर बुलडोज़र चला दिया। इन झोपड़पट्टियों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए लंबे समय से गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। सुबह-सुबह जब पालिका की टीमें मौके पर पहुँचीं, तो कई अवैध रहिवासी अपना सामान समेटकर भाग निकले। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
सालों से चल रहा था अवैध कब्जा
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अवैध बस्ती कई सालों से खड़ी थी और कानून व प्रशासन की नाक के नीचे लगातार फैलती जा रही थी। न तो किसी विभाग ने समय पर कार्रवाई की और न ही पुलिस ने स्थिति पर ध्यान दिया। अब जाकर महानगरपालिका ने कार्रवाई शुरू की है, लेकिन इस बीच कुछ गंभीर आरोप भी सामने आए हैं।
सलमान हाश्मी पर अवैध वसूली का आरोप
इलाके के नागरिकों ने दावा किया है कि इन झोपड़पट्टियों में रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों से “किराया” वसूला जा रहा था, और यह रकम स्थानीय व्यक्ति सलमान हाश्मी द्वारा ली जाती थी। जानकारी के मुताबिक, हाश्मी हर महीने इन परिवारों से मोटी रकम वसूल कर उन्हें गैरकानूनी रूप से रहने की अनुमति देता था। निवासियों का आरोप है कि यह पूरा कारोबार पुलिस और प्रशासन की जानकारी में था, लेकिन फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई……”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
