“ईसाई मिशनरियों के जाल में फंसते दलित और आदिवासी, लालच देकर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन”, जागरण, सितम्बर 21, 2025
“ईसाई मिशनरी के जाल में गरीब, दलित एवं वंचित समाज के लोग फंस रहे हैं। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के भोले भाले लोग ईसाई मिशनरी के सॉफ्ट टारगेट बने हुए है, जहां मिशनरी से जुड़े लोग पहले उन्हें अपने शब्द जाल में फंसाते हैं, फिर लोभ प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कर दे रहे हैं।
मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के शहवाजपुर पंचायत वार्ड संख्या दो राम टोला भद्रेश्वर का है, जहां रविदास समुदाय के अनेक परिवार ईसाई मिशनरियों के भ्रामक प्रचार में फंस एवं अंधविश्वास के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्मावलंबी हो गए हैं, जिस कारण अब यहां प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होता है।
मामले को लेकर धर्म जागरण मंच के उमानंद दास, छोटेलाल मंडल आदि ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि मिशनरियों द्वारा प्रपंच, धोखा एवं अंधविश्वास के सहारे लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। जो हिंदू समाज के लिए खतरे की बात है……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें