“पहले शादी का वादा कर शारीरिक संबंध, फिर करने लगा धर्म परिवर्तन की मांग… शख्स के खिलाफ महिला की शिकायत!”, न्यूज़ 18, अक्टूबर 23, 2025
“कर्नाटक के बेंगलुरु में रहने वाली एक हिंदू महिला ने एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसे धमकी देकर छोड़ दिया.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह 17 अक्टूबर 2024 को इंस्टाग्राम के जरिए 30 वर्षीय मोहम्मद इसहाक बिन अब्दुल रसूल नाम के युवक के संपर्क में आई थी. सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू होने के बाद दोनों ने फोन नंबर भी एक्सचेंज किए. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों घंटों फोन व चैट पर बात करने लगे.
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध
कुछ दिनों बाद, 30 अक्टूबर 2024 को दोनों बेंगलुरु के एलिमेंट्स मॉल, थानिसंद्रा के पास पहली बार मिले. मुलाकात के दौरान इसहाक ने महिला से शादी करने की बात कही और भरोसा दिलाया कि वह दोनों के परिवारों की मंजूरी भी ले आएगा. बातचीत के बाद वह महिला को दासराहल्ली स्थित सुपर टाउन हाउस नाम के एक निजी होटल में ले गया, जहां शादी का वादा कर उससे शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद भी कई बार आरोपी उसे अलग-अलग बहानों से होटल बुलाता रहा और इसी तरह संबंध बनाता रहा……”
पूरा लेख न्यूज़ 18 पर पढ़ें
