“चंगाई में हिंदुओं को चंगा करने के नाम पर बना दिया था इसाई, हुआ अहसास तो फिर अपनाया सनातन धर्म, कहा- हम हिंदू हैं”, जागरण, जनवरी 14, 2026
“पर्वत पहाड़ पर आयोजित अखिल भारतीय सनातन संताल समाज का चार दिवसीय महाकुंभ इस बार ऐतिहासिक बन गया है। खासकर जब जयश्री राम का जयघोष हुआ तो माहौल और भक्ति में सराबोर हो गया। गुरुमाता रेखा हेंब्रम के नेतृत्व में आदिवासियों ने सनातन की रक्षा का संकल्प भी लिया।
ज्ञात हो कि बौंसी,कटोरिया, बेलहर सहित अन्य क्षेत्रों में ईसाई मिशनिरिया लोभ लालच देकर हजारों को ईसाई बना दिया है। यह मिशनरिज बड़ी-बड़ी फंडिग करती है। इसके लिए कई टीम क्षेत्रों में सक्रिय है।
चंगाई दिलाने और असाध्य रोग से मुक्ति के नाम पर चल रहे मतांतरण के खेल में फंसे जयपुर थाना क्षेत्र के ढ़िवाकोलिया गांव निवासी सोना लाल मरांडी ने अंधविश्वास का त्याग करते हुए अपने परिवार के साथ सनातन धर्म में पुनः वापसी कर ली। उन्होंने पत्नी और पुत्री के साथ स्नान कर वैदिक रीति-रिवाज से सनातन स्वीकार किया……”
पूरा लेख जागरण पर पढ़ें
