“बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के बाद एक और हिंदू शख्स पर हमला, हाथ में लाल धागा देखते ही टूटी भीड़”, नवभारत टाइम्स, दिसंबर 22, 2025
“बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद एक और हिंदू व्यक्ति पर हमला किया गया है। इस बार एक हिंदू रिक्शा चालक को खुलना डिवीजन में भीड़ ने निशाना बनाया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, घटना शुक्रवार की है। गोबिंद बिस्वास नाम के रिक्शा चालक पर भीड़ ने तब हमला बोल दिया जब उसके हाथ पर एक लाल धागा देखा, जो हिंदू आमतौर पर पहनते हैं। बाद में व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उसे सीने और गले में चोटें आई हैं।
भीड़ के सामने लगाता रहा गुहार
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल पर अफवाह फैलाई गई कि गोबिंद बिस्वास भारत के लिए जासूस करता है और उसका संबंध भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्ट एंड एनालिसिस विंग (RAW) से है। इन अफवाहों के बाद भीड़ जमा हो गई और उस पर हमला बोल दिया, जबकि गोबिंद बार-बार गुहार लगाता रहा कि वह रिक्शा चलाता है। बिस्वास को झेनैदाह जिला नगर पालिका के गेट के पास पीटा गया और फिर पुलिस को सौंप दिया गया।
मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस के जवान बिस्वास को ले जाते दिख रहे हैं। इसमें उसे पुलिस से गुहार लगाते देखा जा सकता है। वह पुलिस से रिहा किए जाने की गुजारिश करते हुए बताता है कि वह एक रिक्शा चालक है। अधिकारियों ने बताया कि उसे झेनैदाह सदर पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया….”
पूरा लेख नवभारत टाइम्स पर पढ़ें
