“बांग्लादेश में 15 साल बाद एक्टिव ISI, पाक फौजियों की बनी ‘स्पेशल सेल’: युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर तैयार कर रहे भारत विरोधी माहौल, जानें क्या है मौजूदा आंदोलन का मकसद”, ऑपइंडिया, दिसंबर 20, 2025
“बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद वहाँ के हालात का फायदा उठाकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने 15 साल बाद दोबारा अपने पैर जमा लिए हैं। ढाका में पाकिस्तानी हाई कमीशन के अंदर एक ‘स्पेशल सेल’ बनाया गया है, जिसमें फौज के बड़े अफसर तैनात हैं।
इसका मकसद बांग्लादेशी युवाओं को कट्टरपंथी बनाना और भारत विरोधी माहौल तैयार करना है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट्स बताती हैं कि हालिया दंगों और आगजनी के पीछे इसी सेल का हाथ है, ताकि देश में अस्थिरता पैदा कर चुनावों को टाला जा सके।
ढाका में बना ISI का ‘वॉर रूम’ और कौन हैं इसके मोहरे?
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका स्थित पाकिस्तानी दूतावास में एक बेहद ताकतवर ‘ISI स्पेशल सेल’ काम कर रहा है। इस टीम में पाकिस्तान के हाई-रैंकिंग सैन्य अधिकारी शामिल हैं, जिनमें एक ब्रिगेडियर, दो कर्नल और चार मेजर के साथ-साथ नौसेना और वायुसेना के एक्सपर्ट्स भी तैनात किए गए हैं……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
