“बांग्लादेश में सैफुल इस्लाम-इमरान ने हिंदू महिला से 2 बार किया गैंगरेप, जमानत के बाद अब दे रहे जान से मारने की धमकी: परिवार घर छोड़कर भागा”, ऑपइंडिया, नवंबर 08, 2025
“बांग्लादेश के बरगुना जिले के अमतली उपज़िला में एक 38 साल की हिंदू महिला के साथ 1 बार नहीं बल्कि 2-2 बार गैंगरेप किया गया। आरोपितों के नाम सैफुल इस्लाम और मोहम्मद इमरान हैं। दोनों को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर चोड़ दिया गया, जिसके बाद वो पीड़ित हिंदू परिवार को धमका रहे हैं। अब पीड़ित हिंदू परिवार को अपना घर बार छोड़कर भागना पड़ रहा है।
मामला 23 अक्टूबर का है, जब ये दोनों आरोपित महिला के घर में घुसकर उसके हाथ-पाँव बाँधकर बलात्कार करते हैं। डर और सामाजिक बदनामी के कारण पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत नहीं की। लेकिन 29 अक्टूबर को वही दरिंदे फिर उसके घर आए और दोबारा गैंगरेप किया।
इस बार आरोपित इमरान के छोटे भाई इमराज ने पूरी वारदात अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली। उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की, तो यह वीडियो फेसबुक पर वायरल कर देंगे और जान से मार देंगे……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
