“बांग्लादेश सरकार 793 दुर्गा पूजा पंडालों की करेगी जाँच, महिषासुर की मूर्ति पर दाढ़ी से छिड़ा विवाद: दावा- सांप्रदायिक दंगा भड़काने की साजिश”, ऑपइंडिया, अक्टूबर 05, 2025
“बांग्लादेश में इस बार दुर्गा पूजा के कई पंडालों में विवाद पैदा हो गया। जब कुछ पंडालों में महिषासुर की मूर्ति को दाढ़ी के साथ दिखाया गया। बांग्लादेश सरकार ने इसे जानबूझ कर देश में सांप्रदायिक तनाव फैलाए जाने की साजिश बताया है।
मामले को गंभीरता को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 793 दुर्गा पूजा पंडालों के जाँच के आदेश दिए हैं। साथ ही कुछ लोगों की पहचान भी की गई है, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
दाढ़ी वाला महिषासुर एक फासीवादी साजिश: जहांगीर आलम
गृह मंत्रालय के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने रविवार (5 अक्टूबर 2025) को कहा कि महिषासुर को दाढ़ी के साथ दिखाने वाले दुर्गा पूजा पंडालों के मामले में पुलिस में जनरल डायरी (GD) दर्ज की है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने यह काम किया है, उनकी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी…….”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें