“ ‘तुम्हारी सीख हमारे कानों में गूँजेगी’: उस्मान हादी की अंतिम विदाई पर मोहम्मद युनूस, इस्लामी कट्टरपंथी की याद में बोले- तुम्हारे सपने को हम पूरा करेंगे”, ऑपइंडिया, दिसंबर 22, 2025
“बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने ‘भारत विरोधी’ इस्लामिक कट्टरपंथियों का युवा चेहरा शरीफ उस्मान हादी को सुपुर्दे खाक किए जाने के बाद कहा है कि बांग्लादेश उन्हें हमेशा याद रखेगा और उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश करेगा। यूनुस उसके जनाजा में शामिल होने गए थे। हादी को ढाका में बांग्लादेश के राष्ट्रीय कवि काजी नजरूल इस्लाम के बगल में दफनाया गया।
ढाका में शनिवार (20 दिसंबर 2025) को हादी को सुपुर्दे खाक किया गया था। इस दौरान हजारों लोग वहाँ मौजूद थे।
हादी को लेकर यूनुस के बयान की बांग्लादेश और यहाँ तक कि पूरी दुनिया में रहने वाले बांग्लादेशी इंतजार कर रहे थे। हादी को सुपुर्द ए खाक किए जाने के बाद मोहम्मद यूनुस ने कहा कि हादी ने बांग्लादेश को ऐसा मंत्र दिया है, जिसे देश कभी नहीं भूल सकता…..”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
