“बांग्लादेश में फिर हिंदू पर हमला, इस्लामी कट्टरपंथियों ने पत्रकार लिटन चौधरी को बेरहमी से पीटा: खून से लथपथ हालत में ले जाया गया अस्पताल”, ऑपइंडिया, अक्टूबर 20, 2025
“बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों के हिंदुओं पर लगातार हमले जारी हैं। ताजा मामला चिटगाँव के सीताकुंडा इलाके से सामने आया है, जहाँ रविवार (19 अक्टूबर 2025) को एक हिंदू पत्रकार लिटन कुमार चौधरी पर भीड़ ने हमला कर दिया। यह घटना सीताकुंडा नगरपालिका के रेलगेट क्षेत्र में स्थित श्यामा पूजा मंडप के सामने हुई।
हमले में 45 वर्षीय पत्रकार लिटन कुमार चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें चिटगाँव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चौधरी ‘दैनिक जनकंठ’ के सीताकुंडा से संवाददाता हैं और सीताकुंडा प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं।
सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, यह हमला ‘असद बहिनी’ नाम के समूह के सदस्यों ने किया। हमलावरों ने चौधरी पर आरोप लगाया कि वे ‘आवामी लीग के एजेंट’ हैं और ‘फर्जी खबरें’ फैला रहे हैं……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें