“कभी ईशनिंदा का इल्जाम लगाकर जला देते हैं जिंदा, कभी चोर बताकर ले लेते हैं जान: जानिए यूनुस राज में हिंदुओं को किन-किन बहाने निशाना बना रहे कट्टरपंथी, 35 दिनों में 14 को मारा”, ऑपइंडिया, जनवरी 07, 2026
“बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों की वजह से एक और हिन्दू युवक की जान चली गई। मिथुन सरकार नाम के युवक को कट्टरपंथियों ने दौड़ाया। भीड़ को अपनी ओर आता देखकर मिथुन डर के मारे तालाब में कूद गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। कट्टरपंथी चोर-चोर कह कर उसका पीछा कर रहे थे।
पुलिस ने उसकी बॉडी बरामद कर ली है। बांग्लादेश में पिछले 35 दिनों में 14 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है जबकि 50 से ज्यादा हिंसक हमले हुए हैं। इन हत्याओं के बाद भी मोहम्मद यूनुस सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
अगस्त 2024 में शेख हसीना को हटाए जाने के बाद से देश की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति लगातार अस्थिर बनी हुई है। यूनुस की अंतरिम सरकार और फरवरी 2026 में होने वाले चुनावों के बीच, अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, अत्याचार और हत्याओं का दौर जारी है। शेख हसीना ने हाल ही में कहा है कि इन उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए मजबूत सरकार की दरकार है……”
पूरा लेख ऑपइंडिया पर पढ़ें
