“JNU में फिर भड़काऊ हरकत… दीवारों पर लिखा गया ‘I Love Muhammad’; छात्र बोले- चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की साजिश”, सुदर्शन न्यूज़, अक्टूबर 24, 2025
“जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर विवाद का माहौल बन गया है। देर रात विश्वविद्यालय परिसर की कई दीवारों पर पेंट से ‘I Love Muhammad’ के नारे लिखे गए। सुबह होते ही ये नारे छात्रों की नजर में आए, जिसके बाद पूरे कैंपस में हलचल मच गई। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीवारों से इन नारों को हटवा दिया।
छात्र संगठनों का कहना है कि यह हरकत जानबूझकर जेएनयू छात्रसंघ चुनाव से पहले माहौल को भड़काने के लिए की गई है। ABVP ने इसे सुनियोजित साजिश करार दिया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
छात्रों के मुताबिक, बराक होस्टल के मुख्य द्वार समेत कई अन्य जगहों पर ये स्लोगन लिखे गए थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत सफाई अभियान चलाया और भड़काऊ नारों को मिटवाया…….”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
