“बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा… गैराज के अंदर सो रहे युवक को जिंदा जलाया; पिछले 40 दिनों में 10 हिंदुओं की हत्या”, सुदर्शन न्यूज़, जनवरी 25, 2026
“बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनो से हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला एक 23 साल के हिंदू युवक की निर्मम हत्या का है। नरसिंदी पुलिस लाइन्स से सटे मस्जिद मार्केट इलाके में हिंदू युवक को गैराज के अंदर ही जिंदा जला दिया गया। परिजनों ने मामले को सोची समझी साजिश बताया है। मृत युवक की शिनाख्त चंचल चंद्र भौमिक के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार चंचल कुमिल्ला जिले के लक्ष्मीपुर का रहने वाला था। पिछले कई वर्षों से वह नरसिंदी के एक गैराज में काम करता था। चंचल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
जानकारी के अनुसार हमला शुक्रवार 23 जनवरी 2026 की देर रात को हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले के वक्त चंचल गैराज के अंदर सो रहा था। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमे कुछ लोगों को दुकान के शटर पर पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए देखा जा सकता है। गैराज के अंदर पेट्रोल, मोबिल-डीजल इत्यादी मौजूद होने की वजह से आग देखते ही देखते तेजी से पूरे गैराज में फैल गई।
आग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचित किया। नरसिंदी फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद गैरेज के अंदर से चंचल का जला हुआ शव बरामद किया गया। स्थानियों के अनुसार चंचल काफी देर तक आग में फंसा रहा और अंततः तड़प कर उसकी मौत हो गई……”
Read full article at sudarshannews.in
