“बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर मेरठ में आक्रोश, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन”, सुदर्शन न्यूज़, दिसंबर 24, 2025
“उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुलहेड़ा में मंगलवार, 24 दिसंबर 2025 को ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बांग्लादेश में हिंदू युवक की कथित तौर पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस घटना को लेकर गांव में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम जुलहेड़ा के निवासी चंद्रकेतु त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तत्काल विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग गांव के मुख्य चौराहे पर एकत्र हो गए। प्रदर्शन में महिलाओं और युवाओं की भी भागीदारी देखी गई। ग्रामीणों का कहना था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार हो रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और इस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आक्रोश व्यक्त करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के झंडे के प्रतीक स्वरूप तैयार किए गए एक पुतले का दहन किया। पुतला दहन के दौरान कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, हालांकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई…..”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
