“अमेरिकी दल ने अंबेडकरनगर में किया हिंदू धर्म जागरण:जगरदेव बाबा स्थान पर गायत्री मंत्र जप, सनातन धर्म का महत्व बताया”, दैनिक भास्कर, अक्टूबर 26, 2025
“विकास खंड भियांव के बंदीपुर स्थित जगरदेव बाबा के स्थान पर हिंदू सनातन धर्म के जागरण हेतु अमेरिका से एक दल पहुंचा। इस दल में महाराज जी और साध्वी मधु जी शामिल थे, जिन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित किया।
दल ने लगभग दो घंटे तक पूजन और हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान महाराज जी और साध्वी मधु जी ने गायत्री मंत्र का जप किया और उपस्थित लोगों को सनातन धर्म के सिद्धांतों से अवगत कराया।
उन्होंने बच्चों को हिंदू सनातन धर्म का ज्ञान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, गौ रक्षा को हिंदू धर्म का कर्तव्य बताया। महिलाओं से आग्रह किया गया कि वे अपने बच्चों को ‘मम्मी-पापा’ के बजाय ‘मां’ और ‘पिताजी’ या ‘बाबूजी’ कहकर बुलाएं…..”
पूरा लेख दैनिक भास्कर पर पढ़ें
