“’वैदिक संस्कृति मानवता की धरोहर है…’; आलोक कुमार ने अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में कहा”, सुदर्शन न्यूज़, नवंबर 02, 2025
“आज रविवार, 2 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में आयोजित *अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन* में विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार जी ने मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित किया।
कुमार ने वैदिक संस्कृति की सार्वकालिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आर्य समाज का योगदान न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।” उन्होंने समाज सुधार, शिक्षा, और राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज की भूमिका को सराहा और युवाओं को वैदिक विचारधारा से जुड़ने का आह्वान किया।
सम्मेलन में देश-विदेश से आए अनेक विद्वानों, समाजसेवियों और आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय मंच द्वारा किया गया था, जिसमें वैदिक धर्म, सामाजिक सुधार और वैश्विक समरसता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ…….”
पूरा लेख सुदर्शन न्यूज़ पर पढ़ें
